आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (APPSC) ने फॉरेस्ट ऑफिसर, फॉरेस्ट बीट ऑफिसर और असिस्टेंट बीट ऑफिसर पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का हॉल टिकट 29 अगस्त 2025 से जारी कर दिया है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा कब और कहाँ होगी?
APPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट (Objective Type) का आयोजन 7 सितंबर 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा आंध्र प्रदेश के पूर्ववर्ती 13 जिलों में ऑफलाइन मोड में होगी।
किन पदों के लिए जारी हुआ हॉल टिकट?
- Forest Section Officer (A.P. Forest Sub Service)
- Forest Beat Officer (A.P. Forest Sub Service)
- Assistant Beat Officer (A.P. Forest Sub Service)
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश
आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि अभ्यर्थी अपने हॉल टिकट को पहले ही डाउनलोड कर लें और उसमें दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। परीक्षा केंद्र पर केवल हॉल टिकट शीट ही साथ ले जानी है, अन्य निर्देशों वाली शीट साथ लाने की आवश्यकता नहीं है।
साथ ही, उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से पहले अपने आवंटित केंद्र का लोकेशन पता कर लें, ताकि परीक्षा के दिन समय पर पहुँच सकें।
ऐसे करें APPSC Hall Ticket 2025 डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं—
- सबसे पहले APPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए Hall Ticket लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करना होगा।
- सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
- हॉल टिकट को ध्यान से चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट जरूर लें।
आधिकारिक नोटिस यहां देखें
- Forest Section Officer Hall Ticket Notice (PDF)
- Forest Beat Officer और Assistant Beat Officer Hall Ticket Notice (PDF)
आंध्र प्रदेश के वन विभाग में नौकरी पाने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा बेहद अहम है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की देरी से बचें और परीक्षा केंद्र तक समय से पहुंचना न भूलें।