एयरटेल ने प्रीपेड यूज़र्स को दिया बड़ा तोहफ़ा, अब मिलेगा फ्री Apple Music सब्सक्रिप्शन

Airtel Prepaid Apple Music Offer
Facebook
WhatsApp
Telegram
X
Print
Reddit

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया धमाकेदार ऑफ़र शुरू कर दिया है। अब एयरटेल प्रीपेड यूज़र्स को Apple Music का फ्री एक्सेस मिलेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऑफ़र धीरे-धीरे यूज़र्स तक पहुँच रहा है और इसे Airtel Thanks ऐप में देखा जा सकता है।

6 महीने तक फ्री म्यूज़िक

इस ऑफ़र के तहत एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को 6 महीने तक Apple Music बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है। फ्री ट्रायल ख़त्म होने के बाद सब्सक्रिप्शन अपने आप एक्टिव हो जाएगा और इसके लिए हर महीने ₹119 चार्ज किया जाएगा।

पहले सिर्फ पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड तक सीमित

अब तक Apple Music का ऑफ़र केवल एयरटेल ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड यूज़र्स के लिए उपलब्ध था। लेकिन इस बार कंपनी ने इसे अपने सबसे बड़े यूज़र बेस यानी प्रीपेड ग्राहकों तक पहुँचा दिया है।

कैसे करें चेक ऑफ़र

ग्राहक Airtel Thanks ऐप में लॉगिन करके यह चेक कर सकते हैं कि उनके नंबर पर Apple Music का ऑफ़र आया है या नहीं।

डिजिटल बंडलिंग में आगे एयरटेल

यह पहला मौका नहीं है जब एयरटेल ने ग्राहकों को डिजिटल सेवाओं के साथ आकर्षित करने की कोशिश की हो। इससे पहले कंपनी ने अपने रिचार्ज पैक्स के साथ Netflix, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV और Lionsgate Play जैसी 25 से ज्यादा OTT सेवाओं के सब्सक्रिप्शन भी दिए हैं। इन प्लान्स की शुरुआती कीमत ₹279 से लेकर ₹1,729 तक है।

इतना ही नहीं, हाल ही में एयरटेल ने Perplexity AI के साथ पार्टनरशिप कर अपने ग्राहकों को सालाना ₹17,000 की वैल्यू वाला AI टूल भी मुफ्त दिया था।

क्यों खास है ये ऑफ़र?

भारत में प्रीपेड ग्राहक सबसे बड़ा यूज़र बेस हैं और आमतौर पर ये लोग फ्री या एड-समर्थित म्यूज़िक ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में Apple Music का 6 महीने फ्री ट्रायल इन यूज़र्स के लिए प्रीमियम म्यूज़िक एक्सपीरियंस का बेहतरीन मौका है।